इस तरह आप भी चेहरे के तिल से प सकते हैं छुटकारा
1) केले का छिलका: केले खाने के बाद उसके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि अपनी तिल की समस्या दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें. केले का छिलका लें और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लीजिए. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है.
2) अनानास: अनानास खट्टा होने के कारण एसिडिक होता है. अपने इस गुण की वजह से ये आपका तिल हटाने में मददगार साबित हो सकता है. पूरे चेहरे पर तिल फैले हुए हों तो अनानास का जूस दिन में 2-3 बार चेहरे पर रोज़ लगाएं. अगर आप चाहें तो इसे रात में लगाएं, और बिना धोए ही सो जाएं. ऐसे ये ज्यादा असर करेगा.
3) सेब का सिरका: रात को सोने से पहले चेहरा धोएं और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज करें. अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. सुबह उठ कर चेहरा धो लें. कुछ दिन तक रोज़ ऐसा करने से तिल हल्के पड़ जाएंगे, और धीरे-धीरे गायब भी हो जाएंगे.