छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी की हुई बढ़ोतरी
रायपुर (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उनके महंगाई भत्ते में (DA) में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में (डीए) में वृद्धि का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया है।
छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि
आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हो रही कैबिनेट में अनुपूरक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके साथ ही धान की बुवाई को लेकर चर्चा होगी।