MP: बाघ का सिर काटकर ले गए शिकारी, पुलिस पूछताछ के बाद आदिवासी युवक ने की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में बीते दिनों एक बाघ का क्षत-विक्षत शव मिला। 26 जून को यहां शिकारी बाघ का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे। अब इस मामले में जांच चल रही है। अभी तक शिकारियों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। संदेह के आधार पर वन विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में वन विभाग की तरफ से एक 35 वर्षीय आदिवासी युवक को समन जारी किया था। समन के बाद उससे पूछताछ होनी थी। इसके पहले ही युवक ने खुदकुशी कर ली है।

बैतूल के चोपना पुलिस थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने कहा कि यह अवैध शिकार का मामला होने का संदेह है और धनसई गांव के निवासी अनीस उइके को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि उइके का शव रविवार को उसके खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। अधिकारी ने कहा कि वन टीम ने एसटीआर बाघ शिकार मामले में पूछताछ के लिए उइके को हिरासत में लिया था और शनिवार को उसे रिहा कर दिया।

उन्होंने कहा, घर लौटने पर, उइके ने अपने यूपीआई वॉलेट का पासवर्ड अपने बेटे के साथ साझा किया और अगली सुबह वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति पर भारी कर्ज था और वह कथित तौर पर जादू-टोने में भी शामिल था।

धुर्वे ने कहा कि पुलिस को अभी तक मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज करना और इस चरम कदम के पीछे के कारण का पता लगाना बाकी है। हालांकि, मृत व्यक्ति के चाचा कमल उइके ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दबाव के कारण उनके भतीजे ने आत्महत्या की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker