MP में झमाझम बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग कई हिस्सों में अलर्ट किया जारी
मध्य प्रदेश में एकबार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने सूबे के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सूबे पर एक वेदर सिस्टम पहले से सक्रिय है। जल्द ही कुछ और वेदर सिस्टम सक्रिय होंगे। इसका असर मध्य प्रदेश पर साफ नजर आएगा। इससे एकबार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। सूबे में अगले तीन से चार दिन तक मौसम के खराब रहने की संभावना है। झमाझम बारिश का दौर शुरू होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में उत्तर पश्चिमी यूपी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना है। यही नहीं दक्षिण गुजरात पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर भी एक सिस्टम सक्रिय है। उक्त मौसमी परिस्थितियां सूबे में जोरदार बारिश का माहौल बना रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो इसके प्रभाव के कारण इस हफ्ते तगड़ी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान सूबे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे की राजधानी भोपाल समेत आगर-मालवा, बैतूल, शिवपुरी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, हरदा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में बौछारें पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भी सूबे के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगर-मालवा विदिशा और राजगढ़ में भारी बारिश देखी जा सकती है। शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में भी तगड़ी बारिश संभव है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में अगले तीन से चार दिनों तक बादलों की मौजूदगी रहेगी। सूबे के भोपाल समेत के ज्यादातर हिस्से में 6 से 7 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जबलपुर संभाग के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।