विस्तारा एयरलाइंस के यात्री ने फोन पर की अपहरण की बात, हुआ गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रितेश संजयकुकर जुनेजा के रूप में हुई है। यह व्यक्ति विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार था। उड़ान चालक दल के सदस्यों की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया। सदस्यों ने उस व्यक्ति को फोन पर ‘अपहरण’ के बारे में बात करते हुए सुना था।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, यात्री ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके चलते उसने फ्लाइट में ऐसी बातचीत की। फ्लाइट और रूट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

मुंबई की सहार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (उन अपराधों से संबंधित जो दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं) और 505(2) (जो अफवाहें फैलाने या चिंताजनक समाचार फैलाने जैसे अपराधों से संबंधित है) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। आगे की जांच जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker