मुस्लिम परिवार को घाट से भगाने का वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, पुलिस ने युवक को दी चेतावनी

हरिद्वार, उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के अग्रसेन घाट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हिन्दू युवक मुस्लिम परिवार को घाट से जाने के लिए कह रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि गंगा नदी सिर्फ हिंदुओं की है। इस वीडियो के वायरल होते ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर केज हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब पुलिस ने संज्ञान लिया है। गंगा घाट से मुस्लिम परिवार को भगाने का मामला वीडियो प्रसारित होने के बाद तूल पकड़ गया। फेसबुक, ट्विटर आदि प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई की मांग उठने पर पुलिस ने आरोपित युवक को तो ढूंढ निकाला, लेकिन पीड़ित परिवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपित शिवालिक नगर पालिका का संविदाकर्मी निकला। पुलिस ने उसे जमकर लताड़ लगाई और काउंसलिंग के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

मुस्लिम परिवार से हिन्दू युवक ने की अभद्रता

इन दिनों चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही गर्मी से राहत पाने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में गंगा घाटों का रुख करते हैं। पूरे हरिद्वार में गंगा व गंगनहर के घाटों पर खासतौर पर शाम के समय काफी चहल-पहल रहती है। तीन चार दिन पहले एक मुस्लिम परिवार मध्य हरिद्वार के अग्रसेन घाट पर बैठा हुआ था। परिवार में दो पुरुष, एक महिला व बच्चे शामिल थे। तभी एक युवक वहां पहुंचा और उनके साथ अभद्रता करते हुए घाट से जाने के लिए कहा। युवक का कहना था कि गंगा घाट आपके लिए नहीं है। परिवार ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और उन्हें घाट से जाने के लिए बोलता रहा।

लोगों ने बनाई वीडियो

इतना ही नहीं युवक ने दोबारा घाट पर न आने की चेतावनी भी देने लगा। उसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो कई दिनों से लोकल व्हाट्सएप ग्रुपों पर घूम रहा था। जिसमें आरोपित युवक गंगा घाट पर मुस्लिम परिवारों से अभद्रता कर उन्हें भगाता हुआ साफ नजर आया। सोमवार और मंगलवार को मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने युवक को दी चेतावनी

ज्वालापुर और कनखल थाने की पुलिस ने वीडियो के आधार पर पड़ताल की तो आरोपित युवक ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा क्षेत्र का निवासी निकला। वह शिवालिक नगर पालिका में संविदा कर्मी है। पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। दोबारा ऐसी हरकत करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, आरोपित युवक की पहचान कर उसे चेतावनी दे दी गई है।

हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित है आवाजाही हरिद्वार

गैर हिंदू का प्रवेश केवल हरकी पैड़ी पर वर्जित है। इसके अलावा किसी भी गंगा घाट या किसी सार्वजनिक जगह के लिए ऐसी कोई व्यवस्था या आदेश नहीं है, जिसमें कि किसी गैर हिंदू के आने-जाने पर प्रतिबंध हो। हरकी पैड़ी के अलावा लगभग सभी गंगा घाटों पर सभी धर्मों के लोग हमेशा से आते-जाते रहे हैं। खासतौर पर मिश्रित आबादी वाले ज्वालापुर में गंगनहर घाटों पर मुस्लिम भी स्नान करते हैं। पहले कभी ऐसी घटना किसी भी गंगा घाट पर सामने नहीं आई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker