कई किलो गांजा खा गए चूहे, जानिए फिर क्या हुआ…

दस्तावेजों के साथ छेडछाड़ के लिए अक्सर अधिकारियों और कर्मचारियों से यह सुनने मिला है कि उनके दस्तावेज़ चूहे खा गए. कई बार ऐसे मामले भी जाये हैं जब ऑफिस में गाय ने खुलकर दस्तावेज निगल लिए और हाल ही में अर्जेंटीना में एक ऐसा ही अनोखा मामला देखने मिला. जहाँ करोड़ों की कीमत का मारिजुआना (गांजा) चूहे खा गए. 

दरअसल मामला कुछ ऐस है था कि अर्जेंटीना की एक अदालत में नशीली दवाओं के एक मामले की सुनवाई की जा रही थी, इसी दौरान 8 पुलिस कर्मियों ने बयान दिया कि पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशीली दवा मरिजुआना की एक बड़ी खेप जो उनके गोदाम में रखी थी. उसमें से 1200 पाउंड यानि करीब साढ़े 500 किलो मरिजुआना चूहे खा गए. हेरोइन और अफीम की तरह पश्चिमी देशों में खासी चर्चित ड्रग मरिजुआना की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3000 डॉलर के आसपास बैठती है. यानि करीब 2 लाख रुपए प्रति किलो कीमत वाली साढ़े 500 किलो मरिजुआना गायब होने से अर्जेंटीना के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक दो साल पहले पकड़ी गई करीब 13,200 किलो मरिजुआना की हाल में जब नए पुलिस कमिश्‍नर ने जांच की तो पता चला कि एक टन से ज्‍यादा मरिजुआना गायब हो चुका है. कोर्ट में भले ही पुलिस ने मरिजुआना गायब होने का पूरा दोष चूहों के मत्‍थे मढ़ दिया है, लेकिन कोर्ट को पुलिसकर्मियों की ये बात हजम नहीं हो रही है, इसलिए उसने इतनी कीमती ड्रग के गायब होने पर लंबी चौड़ी जांच बैठा दी है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker