प्रिंस नरूला से गौतम और रिया का हुआ झगड़ा, सबके सामने मांगनी पड़ी माफी, जानिए…
नई दिल्ली, एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) का आजाग हो चुका है। यूथ पॉपुलैशन से तीखे सवाल करने और खतरनाक टास्क कराने वाले शो एमटीवी रोडीज का 19वां सीजन शुरू हो चुका है। इस शो से जुड़े कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस बार के रोडीज सीजन की टैगलाइन है- कर्म या कांड। शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर लोग आकर गैंग लीडर्स को इम्प्रेस कर रहे हैं।
गौतम-रिया से भिडे़ प्रिंस
अक्सर देखा गया है कि किसी भी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई होती है, लेकिन रोडीज में तो उल्टी गंगा ही बहती नजर आ रही है। शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गैंग लीडर्स आपस में ही भिड़ गए। गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से प्रिंस नरूला की लड़ाई हो गई। बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रिंस, रिया और गौतम के बीच बहसबाजी
‘रोडीज 19’ में गैंग लीडर्स के बीच तनातनी देखने को मिली। दरअसल, प्रिंस नरूला डांसर पेरी शीतल को अपनी टीम में लेना चाहते थे। मगर रिया और गौतम इसके खिलाफ थे, और उन्होंने पेरी को मौका देने से इंकार कर दिया। फिर क्या था, प्रिंस की गौतम और रिया से बहसबाजी शुरू हो गई।
रिया ने कहा प्रिंस उनसे मांगें माफी
प्रिंस ने रिया और गौतम को बजर दबाने के लिए कहा जिससे कि वह पेरी शीतल को अपनी टीम में ले सकें। लेकिन वो दोनों इस बात के लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद प्रिंस गुस्सा गए और अपनी आवाज तेज कर दी। प्रिंस के बात करने के तरीके से रिया गुस्सा गईं। उन्होंने प्रिंस को उनसे माफी मांगने के लिए कहा, जिस पर प्रिंस ने कहा, ”मैं क्यों माफी मांगू, मैंने कुछ किया ही नहीं, और न ही तू मेरी दोस्त है।”
गौतम से भी हुआ प्रिंस की बहस
रिया के बाद प्रिंस की गौतम से भी अनबन हो गई। प्रिंस ने कहा, ”गौतम नहीं चाहता कि मैं बिग बॉस जीतूं। इस पर गौतम बोले- एक होता है बिग बॉस विनर, और एक होता है सिगमा बिग बॉस विनर। यह सुनते ही प्रिंस गुस्सा गए, और कहा ‘एक होता है बिग बॉस विनर और दूसरा होता है सारे शोज का विनर।’
इस लड़ाई में रिया भी कूद पड़ीं। वह प्रिंस से कहती हैं, ”तू मेरे बारे में बाहर उल्टी-सीधी बातें करता है।” प्रिंस ने उनके आरोपों को नकारते हुए गौतम से कहा, ”मेरे को धमकी मत दे।” हाथ जोड़कर गौतम मुस्कुराते हुए कहते हैं, ”अरे सर, मैं आपको धमकी दे रहा हूं, आपको लग रहा है मेरे चेहरे से?
सोनू सूद ने खत्म की लड़ाई
इस पर प्रिंस कहते हैं कि ये सब तुझ पर सूट नहीं करता भाई। इस नोकझोंक में प्रिंस और गौतम दोनों की आवाज तेज हो जाती है। इनकी लाउड वॉइस से रिया चक्रवर्ती परेशान होकर अपने कान बंद कर लेती हैं। यह देखते ही प्रिंस कहते हैं, ”दुखता है तो कान में कॉटन पहनकर आया करो।” इन सबके बीच सोनू सूद बजर दबा देते हैं और पेरी फिर प्रिंस की गैंग में शामिल हो जाती है।