सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, 14 हजार उम्मीदवार हुए पास
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस वर्ष सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को हुआ था. आयोग ने इस परीक्षा में कुल 14624 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. सफलता पाने वाले अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. मेंस एग्जाम का आयोजन 15 सितंबर से होगा. सिविल सेवा परीक्षा के साथ UPSC ने वन सेवा परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है.
ऐसे देखें नतीजे:-
* सबसे पहले अभ्यर्थी UPSC के ऑफिशियल पोर्टल upsc.gov.in पर जाएं.
* फिर अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
* अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं.
* इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
* अंत में अभ्यर्थी आगे की आवश्यकता के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
प्रत्येक वर्ष UPSC सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) का आयोजन करता है. जिसके लिए लाखों के आंकड़े में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक, IFS, IAS, IPS आदि सेवाओं एवं कैडर को चुनने का मौका प्राप्त होता है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. अभ्यर्थी को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है. तत्पश्चात, मुख्य परीक्षा का आयोजन होता है. जबकि अंत में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है.