महाराष्ट्र: नासिक में समृद्धि एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत

नासिक, महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के नासिक खंड पर सोमवार की तड़के एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई से शिरडी जा रही थी कार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिले के सिनानर तालुका के खंबले शिवर में आधी रात के बाद हुई। उन्होंने कहा,

टोयोटा इनोवा कार मुंबई से शिरडी जा रही थी। यह घटना आधी रात से 1 बजे के बीच हुई। प्रथम दृष्टया टायर फटने से वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और डिवाइडर से जा टकराया।

मरने वाले लोगों की हुई पहचान

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रज्जाक अहमद शेख (55), सत्तार शेख लाला शेख (65), सुल्ताना सत्तार शेख (50) और फैयाज दगुभाई शेख (40) के रूप में हुई है। इनमें से रज्जाक, सत्तार और सुल्ताना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैयाज ने नजदीकी अस्पताल में दम तोड़ दिया।  अधिकारी ने कहा,

कार में सवार चार अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। उनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए नासिक ले जाया गया है। बाकी शिरडी के अस्पताल में भर्ती हैं।

घटना की जांच कर रही पुलिस

अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वावी पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker