नोएडा में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों में मचा हड़कंप
सोशल मीडिया के कई प्लैटफार्म पर 27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला हिंदुओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रही है। वीडियो सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-45 का बताया जा रहा है। हालांकि, नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है प्राथमिक जांच में धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
वीडियो में दिख रही महिला सहित अन्य लोगों से संपर्क कर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर रोष प्रकट किया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि नोएडा सहित आसपास के लोगों का ईसाई मिशनरियां व्यापक स्तर पर धर्म परिवर्तन करा रही हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। धर्म परिवर्तन जैसा कुछ सामने नहीं आया है। वीडियो की जांच जारी है। वायरल वीडियो रात का है जिसमें एक महिला दर्जनों लोगों को एक धर्म विशेष का महत्व बता रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक घर के बाहर एकत्रित होकर महिला से सवाल जवाब कर रहे हैं। महिला कहती है कि यहां प्रार्थना चल रही थी। वहीं सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में ही सैलून की दुकान करने वाले अहसान सलमानी ने सोशल मीडिया पर संतों और ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।