एक माह तक चले महामुकाबले के बाद SPL क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन
- चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला ने बैटिंग कर SPL फाइनल मैच का किया शुभारंभ
- SPS-इलेवन ने सीजन-13 किया अपने नाम
चित्रकूट, सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-13 का शानदार समापन हुआ | इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सेवा प्रकल्पों की कुल 13 टीमों ने इस लीग में प्रतिभागिता किया था।|
सद्गुरु प्रीमियर लीग सीजन 13 के फाइनल मैच के आयोजन में चित्रकूट जनपद की पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला (आईपीएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर मैच का शुभारंभ कराया एवं खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ।
चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला (आईपीएस) ने शिक्षा समिति अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन के साथ बैटिंग कर SPL फाइनल मैच का किया शुभारंभ। इस सीजन में टीम एसपीएस-इलेवन ने 19 रनों से गंगा-यमुना इलेवन को फाइनल में हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया ।
अंशुमान पयासी (एसपीएस-इलेवन )ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया , साथ ही देवेश यादव (गंगा-यमुना इलेवन )ने मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम किया | कार्यक्रम की समाप्ति पुरस्कार वितरण के साथ हुआ | विजेता टीम को 11000 रूपए , रनर उप को 7100 रूपए , एवम प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया |
समारोह में डॉ.बी.के.जैन, उषा जैन, डॉ.राजपूत, डॉ.बी.के. अग्रवाल, डॉ पूनम आडवानी, डॉ दीपक शर्मा अनुभा अग्रवाल, सुबीस के , प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा,रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे|