अंबेडकरनगर में घाघरा नदी में बच्चों से भरी नाव पलटी, ग्रामीणों ने इतने लोगों की बचाई जान, 3 लापता
अंबेडकरनगर जिले में थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के बिड़हर घाट के पास घाघरा नदी में बड़ा हादसा हो गया। नदी घूमने गए बच्चों से भरी नाव नदी में पलट गई जिससे उसमें सवार सभी बच्चे डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डूब रहे 12 बच्चों को तो बचा लिया लेकिन 3 बच्चे में नदी में डूब गए। बच्चे अपने परिजनों के साथ दावते वलीमा में शरीक होने के लिए आए थे। नदी में डूबी तीन बच्चियों की तलाश जारी है। मौके पर एसडीएम आलापुर सीओ आलापुर थानाध्यक्ष जहांगीरगंज समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद है। घटना से शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के बिड़हर खास गांव निवासी इसरार के लड़के की बारात मंगलवार को टांडा के फूलपुर गाँव में गयी थी। बुधवार को इसरार के घर पर दावते वलीमे का आयोजन था। जिसमें शरीक होने के लिए तमाम रिश्तेदार आये थे। दिन में लगभग साढ़े दस बजे दावते वलीमा में शरीक होने के लिए आए दर्जन भर से अधिक बच्चियां गांव के ही नाव चलाने वाले एक माझी लड़के तथा घर के तीन लड़कों के साथ नाव से घर के सामने स्थित घाघरा नदी में घूमने गयी थीं। घर से पचास मीटर दूर जाते ही अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। बताया जाता है कि नाव में से कुछ बच्चियां सेल्फी ले रही थीं तो कुछ नाव से कूद कर नहाने जाने लगीं जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाव पलटने से मची चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने डूब रही 9 बच्चियों और तीन लड़कों को किसी तरह बचा लिया लेकिन 3 बच्चियों का पता नहीं चल सका। डूबी हुई
बच्चियों का नाम गुलजार पुत्री सईद उम्र 13 वर्ष निवासी नेवारी दुराजपुर थाना जहांगीरगंज,नेबा पुत्री महमूद उम्र आठ वर्ष निवासी रसूलपुर टांडा, सालेहा पुत्री सलीम उम्र 13 वर्ष फूलपुर टांडा हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला सीओ आलापुर राम बहादुर सिंह थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह मय फोर्स के पहुंचे और डूबी बच्चियों की नदी में तलाश करायी। बच्चियों का पता नहीं चल सका है। मौके पर एसडीआरफ गोरखपुर की टीम भी पहुंच गई है और डूबी बच्चियों की नदी में तलाश कर रही है।
इन्हें ग्रामीणों द्वारा इन्हें बचाया गया-
मुस्कान पुत्री लाल मोहम्मद उम्र 10 वर्ष राजेसुलतानपुर, इंतजार पुत्र सैद आलम 20 साल बिड़हर, आयशा 15 साल आशना 16 साल पुत्री एतशामुलहक हसंवर भूलेपुर, सबा पुत्री मोहम्मद शमीम उम्र 15 साल हसंवर भूलेपुर, खुशबू पुत्री रफीक उम्र 15 साल बिड़हर, रोजी पुत्री निसार 15 साल बिड़हर,सना पुत्री मोहम्मद कमाल 12 साल उधरनपुर, पप्पू पुत्र मोहम्मद मूसा 22 साल टांडा, आसिफ पुत्र शफीक 12 साल बिड़हर,गुफरान पुत्र रफीक 22 वर्ष बिड़हर