यूपी में बच्चा चोर गैंग का चल रहा खौफ, गिरोह के पांच और सदस्य हुए गिरफ्तार

वाराणसी, कमिश्नरेट, प्रयागराज व मीरजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के पांच और सदस्यों को झारखंड से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रयागराज व मीरजापुर से अपहृत दो बच्चे बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपितों में जगवीर बरनवाल, अनुराधा देवी, गुडिय़ा देवी, संतोष साव व संगीता देवी शामिल हैं। सभी आरोपित कोडरमा (झारखंड) के निवासी हैं। इससे पूर्व कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर तीन अपहृत बच्चे बरामद किए गए थे। इनमें भेलूपुर के आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे से अपहृत बच्चा भी शामिल था।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों में से संतोष गुप्ता, मनीष जैन व शिखा मोदनवाल को पुलिस ने पांच दिन के कस्टडी रिमांड पर लिया था। इन आरोपितों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों व बच्चों को मुक्त कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस टीम, प्रयागराज व मीरजापुर पुलिस की संयुक्त टीमों को बिहार, झारखंड समेत अन्य प्रांतों के लिए रवाना किया गया था।

कोडरमा पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी

कोडरमा पुलिस के सहयोग से टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कब्जे से दो बच्चे बरामद करने में सफलता मिली। इनमें से एक बच्चे के अपहरण का मुकदमा प्रयागराज के दारागंज थाने में तथा दूसरे बच्चे के संबंध में मीरजापुर के विंध्याचल थाने में दर्ज है।

नि:संतान दंपतियों को बेचते है बच्चे

गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। हमारे गिरोह में पूर्व में गिरफ्तार संतोष गुप्ता व विनय मिश्रा आदि छोटे बच्चों को चोरी कर शिखा मोदनवाल के माध्यम से जगवीर बरनवाल व अनुराधा आदि को दो से तीन लाख रुपये बेच देते हैं। ये लोग इन बच्चों को नि:संतान दंपतियों को चार से पांच लाख रुपये में राजस्थान, बिहार, झारखंड में दलालों के माध्यम से बेचते हैं। जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं।

बच्चों की बरामदगी का प्रयास कर रही है पुलिस

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में जानकारी कर बच्चों की बरामदगी का प्रयास कर रही है। पुलिस को गिरफ्तार संतोष गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता, शिखा मोदनवाल के पति संजय मोदनवाल, राजस्थान के पारस जैन व घनश्याम अग्रवाल के अलावा गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश है। वांछित आरोपितों पर जल्द ही इनाम भी घोषित किया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य प्रभारी सर्विलांस सेल क्राइम ब्रांच अंजनी कुमार पांडेय, ज्ञानेंद्र, प्रेम पंकज, मनीष, सौरभ पांडेय, वैभव शुक्ला, आनंद चौरसिया, श्रीराम उपाध्याय के अलावा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के पवन कुमार सिंह, दिनेश सिंह व मीरजापुर पुलिस के माधव सिंह व उनकी टीम शामिल थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker