ग्रेजुएट युवाओं के लिए यहाँ निकली नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल्स
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 30 मई से आरम्भ हो गई है तथा आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी दिनांक 29 जून है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल jkpsc.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स 30 जून से 2 जुलाई तक अपने आवेदन एडिट कर सकेंगे. JKPSC Bharti 2023 के तहत कुल 36 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 30 मई 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 29 जून 2023
JKPSC के तहत कितने पदों पर होगी बहाली:-
यह भर्ती अभियान जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 36 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क ₹1000 देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को ₹500 रुपये का भुगतान करना होगा. PHC के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.