दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपए नहीं पर मिलने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, मामला दर्ज
बाराबंकी जिले में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल तथा पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट करके मायके में छोड़ दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, नंद व नंदोई के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर गांव निवासी चांदनी सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा है कि उसका विवाह 24 अप्रैल 2022 को उन्नाव जनपद के देवरा गांव निवासी प्रांशु सिंह के साथ हुआ था। विवाह मे उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उसके पति तथा सास ससुर व नंद नंदोई लगातार उसे प्रताड़ित करते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल व 5 लाख रुपए नगद अपने पिता से दिलाने के लिए मारते पीटते रहते थे।
चांदनी ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 26 अप्रैल को मेरे पिता की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए मुझे गाड़ी से लेकर तिवारीपुर गांव के बाहर तक आए लेकिन गांव के बाहर ही गाड़ी से जबरन लात मारकर नीचे धकेल कर वहीं पर जमकर पिटाई की। इस घटना को देख रहे हैं तमाम ग्रामीण भी वहां पहुंच गए जिसके बाद दहेज लेकर ही ससुराल आने की धमकी देते हुए वह लोग फरार हो गए। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।