जमीनी विवाद में तीनों सनकी बेटों ने पिता सहित चार लोगों पर तलवार से किया हमला, गंभीर रूप से घायल

पीरपैंती (भागलपुर), बिहार के भागलपुर जिला के पीरपैंती में पिता से जमीन के विवाद में तीन बेटों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। तीनों सनकी बेटों ने अपने ही घर में पिता सहित चार लोगों पर तलवार व अन्य धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बताया गया कि पीरपैंती के इशीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव में छठु साह के तीन बेटों ने अपने पिता सहित चार लोगों पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घर में चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो घर के अंदर का नजारा देख दंग रह गए। 

मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी शिवानंद सिंह पुलिस इंस्पेक्टर लालबहादुर सहित आसपास के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी जख्मियों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भिजवाया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में तीन की हालत गम्भीर

चिकित्सकों ने चारों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया है। घटना में कृष्ण देव तिवारी, विष्णुदेव तिवारी एंव छठु साह गम्भीर रूप से जख्मी हैं। कृष्णदेव व विष्णुदेव की डेयरी फार्म में छठु साह काम करते हैं।

तीनों आरोपित सहित चार गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अगर सक्रिय रहती तो घटना को रोका जा सकता था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker