Instagram पोस्ट पर कमेंट्स में नहीं करेगा कोई परेशान, जानें इस प्राइवेसी फीचर के बारे में…

नई दिल्ली, इंस्टाग्राम मेटा का पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां यूजर्स को फोटो शेयर करने से लेकर रील बनाने और शेयर करने की सुविधा मिलती है। इंस्टाग्राम खासकर यूथ जेनेरेशन का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है।

दरअसल यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए ऐप पर तमाम फीचर्स की सुविधा मिलती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे हैं। इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम के खास प्राइवेसी फीचर के बारे में बता रहे हैं-

इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स पर कैसे रखें नजर?

कई बार यूजर्स को उनकी पोस्ट पर ऐसे कमेंट्स मिलते हैं, जो उन्हें बुरे लगते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम यूजर के पास दूसरे यूजर को ब्लॉक करने का ऑप्शन तो होता है, लेकिन कुछ यूजर्स को लिस्ट से डायरेक्ट ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यूजर के लिए Block Comment Feature काम आता है।

क्या है Block Comment Feature?

इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से यूजर को किसी दूसरे यूजर को रिमूव या ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।

इस फीचर को ऑन करने के बाद दूसरा यूजर केवल आपकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकेगा, क्योंकि Block Comment Feature दूसरे यूजर को कमेंट करने से ब्लॉक करता है।इस फीचर की मदद से यूजर की पोस्ट भी कुछ यूजर्स से हाईड रखी जा सकती है।

Block Comment Feature का कैसे करें इस्तेमाल?

  • इंस्टाग्राम पर इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करना होगा।
  • यहां बॉटम राइट पर प्रोफाइल इमेज आईकन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां तीन लाइन वाले मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब Setting and Privacy पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रोल डाउन कर Comments के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • Block Comments From पर टैप करना होगा।
  • सर्च बॉक्स पर इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम टाइप करना होगा।
  • नीचे Block वाले ब्लू बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके अलावा आप Allow Comments From ऑप्शन से भी अपने पसंदीदा यूजर्स को कमेंट्स के लिए अलाउ कर सकते हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker