उत्तराखंड: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक हादसे का शिकार, एक जवान की मौत
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सेना का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। उक्त हादसा एनएच 94 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बेमर के पास हुआ। जहां सोमवार दोपहर लगभग एक बजे सेना का ट्रक सड़क में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई व एक घायल हो गया। वाहन में केवल दो व्यक्ति सवार थे।
सीवर लाइन के गड्ढे में फंस रहे वाहन
वहीं श्री बदरीनाथ धाम में बामणी मोटर मार्ग पर कोकिला भवन के पास सीवर लाइन का गड्ढा खुला छोड़ने के चलते खतरा बना हुआ है। आए-दिन तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय नागरिकों के वाहन इस गड्ढे में फंसने से घंटों मोटर मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
श्री बदरीनाथ धाम में दर्शनों को जाने वाला बामणी गांव मोटर मार्ग पर सीवर लाइन का गड्ढा विगत कई दिनों से खुला होने के चलते वाहनों के साथ साथ पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों को भी खतरा बना हुआ है। साथ ही दोपहिया वाहन भी इस गड्ढे से खासे परेशान हैं।
बताया कि सीवर लाइन पर कार्य करने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ा गया है, जिससे आए दिन वाहन गड्ढे में फंस रहे हैं। जिससे तीर्थयात्रियों को भी आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।