ऐश्वर्या के आउटफिट पर विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना, उर्फी जावेद ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली, कांस फिल्म फेस्टिवल अपने पूरे शबाब पर है। इस फिल्म फेस्टिवल में इंडियन और इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने अपने जलवे बिखेरे, जिसमें कई एक्ट्रेस का लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया। इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने हुडी वाला आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर शिरकत की। उनके लुक ने जहां ढेरों लाइमलाइट बटोरी, वहीं ट्रोल्स को भी उन्हें क्रिटिसाइज करने का मौका दिया।
ऐश्वर्या के आउटफिट पर किया कमेंट
इस बीच फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने उनके फैशन सेंस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो कि उर्फी जावेद को नागवार गुजरा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने कांस 2023 के रेड कार्पेट पर हुडी वाले गाउन में ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर शेयर करते हुए उस फैशन सेंस पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ”क्या आप लोगों ने कभी कॉस्टयूम स्लेव्स शब्द सुना है? आप इन्हें भारत में भी लगभग हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं। हम इनकम्फर्टेबल फैशन सेंस के लिए इतने बेवकूफ और अत्याचारी क्यों होते जा रहे हैं?”
‘कौन से फैशन स्कूल से ली है डिग्री’?
विवेक अग्निहोत्री के इतना कहते ही अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाने वालीं उर्फी जावेद ने उनकी क्लास लगा दी। उन्होंने उनके ट्वीट पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”मैं जानना चाहती हूं कि आपने कौन से फैशन सकूल से डिग्री ली है? आपको देख कर लगता है कि फैशन की समझ है। फैशन मूवी आपको डायरेक्ट करनी चाहिए।”
कांस फिल्म फेस्टिवल अपडेट
बता दें कि इस बार के कांस फिल्म फेस्टिवल में ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर और सारा अली खान ने डेब्यू किया है। ऐश्वर्या राय ने 2002 में इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहली बार वॉक किया था। तब से वह कई बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी हैं। इन एक्ट्रेस के लुक्स के अलावा उर्वशी रौतेला की ब्लू शेड लिपस्टिक ने सुर्खियां बटोरीं। अब फैंस को अनुष्का शर्मा के कांस डेब्यू का इंतजार है, जिसके लिए एक्ट्रेस फ्रांस रवाना हो चुकी हैं।