उत्तराखंड: टेम्‍पो ट्रैवलर के ब्रेक फेल, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

उत्तरकाशी: गंगोत्री से लौट रही तीर्थ यात्रियों की का टेम्‍पो ट्रैवलर तिलोथ के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। टेम्‍पो ट्रैवलर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। शनिवार की सुबह तिलोथ स्थित एमडीएस स्कूल के निकट टेम्‍पो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हुए।

चालक को ब्रेक फेल होने का पता लगते ही चालक ने टेम्‍पो ट्रैवलर को नाली में उतार दिया। पहाड़ी से टकराकर टेम्‍पो ट्रैवलर रुका‌। टेम्‍पो ट्रैवलर में राजस्थान के 12 तीर्थ यात्री सवार थे। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल तीर्थयात्रियों को उत्तरकाशी में ठहराया गया है। ट्रैवल एजेंसी दूसरे टेम्‍पो ट्रैवलर की व्यवस्था कर रही है।‌

बाइक और यात्री बस से टक्कर हुई

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्बिल गदेरे के पास एक बाइक और यात्री बस से टक्कर हुई। बाइक में सवार तीन युवक घायल हुए हैं। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि घायलों में दरमियान सिंह निवासी कंडियाल गांव, प्रवेश सिंह कंडियाल गांव और राजेंद्र सिंह पुत्र अकबर सिंह मोल्डाडी शामिल है। चिकित्सक डॉ अंगद राणा ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर हैं। एक की हेड इंजरी है, इस वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बहादराबाद में देर रात ट्रक व कार की टक्कर

वहीं हरिद्वार जिले के बहादराबाद में शुक्रवार देर रात ट्रक व कार की टक्कर हो गई। कार चालक 36 वर्षीय तस्लीम निवासी रुड़की की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker