दिल्ली में IMD ने बारिश की जताई संभावना, इन इलाकों में हो सकती है बूंदाबांदी

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को चली धूल भरी आंधी के बाद बुधवार की सुबह आकाश साफ नजर आया।  मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह के वक्त दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल भी नजर आए हैं। सुबह के वक्त धूप नजर नहीं आई है हालांकि, यह भी कहा गया है कि इससे तापमान में कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि, उसके बाद गुरुवार को आकाश में बादलों का डेरा और बूंदाबांदी का दौर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की हिसाब से हवाएं चल सकती हैं।

नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली के अलावा ईस्ट दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, इंदिरापुरम और गाजियाबाद जैसे इलाकों में हल्कीसे मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा हरियाणा के गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक और खरखौदा तथा उत्तर प्रदेश के बड़ौत, बागपत और खेकड़ा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान 43 डिग्री को पार कर सकता है जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा। मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट वेदर ने अनुमान जताया है कि 18 मई तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश और आंधी का दौर चल सकता है। हालांकि, इस सप्ताह के अंत तक तापमान का पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। यह भी अनुमान जताया गया है कि आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है। हालांकि, तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।

इधर अल नीनो की अटकलों के बीच मौसम विभाग ने कहा कि इस बार मानसून के आने में विलंब हो सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा, मई के मध्य में मानसून बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो जाता है लेकिन अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है। हालांकि वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि ने कहा कि अगले दो तीन दिनों में मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय हो सकता है।

उधर, मौसम विभाग के अनुसार मानसून इस बार केरल में एक जून की निर्धारित तिथि की बजाय चार जून को प्रवेश करेगा। इसमें चार दिनों का अंतर भी हो सकता है। इसका मतलब है कि मानसून 31 मई या आठ जून तक भी पहुंच सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि चार जून को भी यदि मानसून केरल पहुंचता है तो इससे देश के अन्य हिस्सों में मानसून के पहुंचने में कोई खास विलंब नहीं होगा। देश में मानसून की दस्तक केरल से ही होती है। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। बारिश भी नहीं हुई है। इससे मिट्टी से नमी कम हुई है। ऐसे में रेगिस्तानी इलाकों से तेज हवा के साथ ज्यादा धूल उड़ रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह धूल अस्थमा और एलर्जी जैसी श्वास समस्याएं बढ़ा सकती है। एक-दो दिन धूल रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, धूल एक-दो दिन में हट जाएगी। गुरुवार को बूंदाबांदी संभव हैं। तापमान गिर सकता है।

ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर

बता दें कि ग्रेटर नोएडा मंगलवार को देश का सबसे वायु प्रदूषित शहर रहा। शहर का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। दूसरे स्थान पर सिरसा रहा। एक्यूआई 309 दर्ज किया गया। सोमवार को नोएडा-ग्रेनो का एक्यूआई 200 से कम था। सुबह से ही धूल भरी आंधी चली, जिससे दोपहर तक आसमान पर धूल के गुबार छाए रहे। सोमवार के मुकाबले नोएडा का एक्यूआई भी काफी बढ़ गया। एक्यूआई 292 दर्ज किया गया। एक महीने के बाद ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया।

जिले में पीएम 10 के कण हवा में ज्यादा थे। पीएम 2.5 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 तक पहुंच गया। शाम को भी रियल टाइम एक्यूआई 350 और 345 दर्ज किया गया। बुधवार को भी वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा सकता है

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker