उत्तराखंड: स्कूली बस हादसे का हुई शिकार, बच्चों की बाल-बाल बची जान
उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे। बस दुघर्टना के बाद छात्रों की चीख-पुकार मच गई थी। छात्रों को स्कूल छोड़ने जा रही बस दुकान के अंद जा घुसी थी। हल्द्वानी के चोरगलिया बाजार में एक स्कूल बस का टायर फट गया।
बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई। हादसे में स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए, जबकि एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एक प्राइवेट स्कूल की बस छात्रों को लेकर आ रही थी। हादसे वक्त बस में करीब 18 से 20 छात्र सवार थे।
मुख्य बाजार के पास बस का टायर फट गया। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस पास की एक दुकान में घुस गई। हादसे में बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन दुकान के बाहर काम कर रहा सफाई कर्मी बस की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष भगवान महर में बताया कि बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घायल सफाई कर्मी को तुरंत ही रेस्क्यू किया गया है। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हादसा टायर फटने से होने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है।