कैंची नहीं बल्कि इस चीज से बाल काटता है नाई
आजकल वैसे तो हेयर कटिंग का चलन जा ही रहा है जैसे. कहीं लोग बाल बिलकुल नहीं कटवाते तो कहीं लोग ऐसे कटवा लेते हैं कि समझ में ही नहीं आता बाल कटवाए है या क्या किया है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो बाल कटाई में इंटरेस्ट रखते हैं. इसके लिए वो नाइ के पास जाते हैं और अपने हिसाब से बाक कटवा लेते हैं. लेकिन आपने बाल काटने का तरीका एक ही जैसा देखा होगा. नाइ कैंची उठाता है और कंघी लगा कर बाल काट देता है.
लेकिन आज हम आपको बाल काटने का एक ऐसा अनोखा तरीका बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. आपका नाई कैंची से आपके बाल काटता होगा. लेकिन ज़रा सोचिये किसी दिन उसने आपके बाल काटने के लिए कैंची की जगह कुल्हाड़ी निकाल ली तो? आप तो सलून से भाग खड़े होंगे. लेकिन इस विडियो में दिखाए गए सलून में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
यहाँ लोग अपनी मर्ज़ी से अपने नाई से कुल्हाड़ी की मदद से बाल कटवा रहे है. अब इसे आप पागलपन कह लीजिये या हुनर, लेकिन ये विडियो है तो शानदार. हम आपको भी ये विडियो देखने की सलाह देता है. अगर आप कुछ नया देखने की चाहत रखते है तो तुरंत इस विडियो को देखे.