देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1580 में मामले, जानिए एक्टिव केस की संख्या
नई दिल्ली, देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले में तेजी से गिरावट नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,580 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है।
1500 से अधिक मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के 1580 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल, देश में कोरोना के कुल 18,009 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 12 संक्रमितों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,753 हो गई है। सक्रिय मामलों में संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत शामिल है।
वहीं, इस दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होकर 3,167 लोग अपने घर जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
220,66 करोड़ कोविड की खुराक पूरी
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
केन्द्र सरकार रख रही निगरानी
आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था और कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था। हालांकि, एक बार फिर मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।