देश मेन कोरोना मामलो मेन गिरावट हुई दर्ज, पिछले 24 में मिले 1,331 नए मरीज…

नई दिल्ली, भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में 1,331 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को 1,839 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार से घटकर 22 हजार रह गई हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,18,351 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 रह गई है।

220 करोड़ टीके लगाए गए

कोरोना मामले की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4,49,72,800 दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker