आज ‘बड़े मंगल’ पर करें उपाय, बजरंगबली सभी कष्टों से दिलाएंगे छुटकारा…
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह को पवित्र माह माना जाता है और ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार के दिन का विशेष महत्व का होता है। यदि मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है तो भक्तों की सभी समस्याओं को होती है।
‘बड़े मंगल’ का हिंदू धर्म में महत्व
हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है और ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है। देश में कई स्थानों पर इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। आज 9 मई को ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल पड़ रहा है। यदि इस दिन बजरंगबली की कृपा से कई लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए ये उपाय किए जा सकते हैं –
ज्येष्ठ माह में ही हुआ था राम-हनुमान का मिलन
हिंदू धर्म गंथ्रों के मुताबिक ज्येष्ठ माह में ही महाबली हनुमान की अपने आराध्य श्रीराम जी भेंट हुई थी। साथ ज्येष्ठ माह में ही हनुमान जी ने वृद्ध स्वरूप में भीम का घमंड तोड़ा था। इस सभी कारणों से ज्येष्ठ माह के मंगलवार का धार्मिक महत्व बढ़ जाता है।
‘बड़ा मंगल’ पर करें ये उपाय
– ‘बड़ा मंगल’ पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है। हनुमान जी की पूजा करते समय सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी में तरक्की होती है।
– हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से कार्यस्थल पर तरक्की के योग बनते हैं। पान का बीड़ा चढ़ाने से नौकरी में तरक्की होती है।
– ‘बड़ा मंगल’ पर कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन होता है। भंडारे का आयोजन करने से घर में कभी भी धन व धान्य की कमी नहीं रहती है। ‘बड़ा मंगल’ पर गुलाब के फूल को केवड़े के इत्र के साथ हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से सभी दुख दूर होते हैं और रूके हुए काम जल्द निपट जाते हैं।