बिहार पुलिस में निकली नौकरियां, जानें पूरी डिटेल

बिहार पुलिस में दरोगा की नौकरियां निकली है. बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से सब इंस्पेटरक्टर और सब डिवीजन फायर स्टेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में एसआई के पदों पर भर्ती की जाएगी. बिहार पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 4 जून 2023 है. इस भर्ती के लिए वैकेंसी, योग्यता और आयु की जानकारी नीचे दी जा रही है. साथ में नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया जा रहा है.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 जून 2023 

पदों का विवरण:-
बिहारी पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 64 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें से 11 सीटें सब इंस्पेक्टर और 53 सब डिवीजन फायर स्टेशन ऑफिसर पद के लिए हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल bpssc.bih.nic.in पर जाकर करना है.

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए योग्यता:-
बिहार पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दरोगा पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए. आयु की बात करें तो कम से कम 20 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. महिलाओं के लिए आयु सीमा 40 साल है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker