छत्तीसगढ़: बेरोजगारी भत्ते को लेकर BJYM के सदस्यों के बीच हुई झड़प

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोजगार केंद्र के बाहर पुलिस और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के सदस्यों के बीच झड़प हुई। बता दें कि BJYM के कार्यकर्ता हर बेरोजगार युवा के लिए बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ नोंकझोक हुई।
BJYM के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय का घेराव करने का एलान किया था। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हालांकि, इस दौरान BJYM के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई।
भूपेश बघेल सरकार पर लगाया आरोप
BJYM के प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल के मुताबिक, भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ भूपेश बघेल सरकार ने छल किया है। हर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए।