यहाँ आत्माओं को शांति देने के लिए उठाया जाता है खौफनाक कदम, जानिए…

दुनिया में परम्पराओं की और परंपरा निभाने वालों की कमी नहीं है। अजीब अजीब परंपरा हमे देखने और सुनने को मिलती हैं और जिन्हे सुनकर हम भी हैरान रह जाते हैं कि ऐसे भी रिवाज होते हैं। आज एक ऐसे ही रिवाज या परंपरा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे आज भी माना जाता है। लेकिन ये परंपरा ऐसी है जिसे सुनकर ही आपकी भी रूह काँप जाएगी। आइये बताते हैं उसके बारे में।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पपुआगिनी द्वीप में रहने वाली दानी प्रजाति के लोग की जो एक अजीब परमपरा को निभाते हैं। इस प्रजाति के लोग परिवार के मुखिया की मौत का शोक मनाने के लिए लोग परिवार की महिलाओं की हाथ की उंगलियां काट दिया करते हैं।

इसके पीछे कारण ये है कि यहां के लोग ये कहते हैं ऐसा करने से मरने वाले की आत्मा को शांति मिलती है। उंगली काटने के पहले उन्हें रस्सी से बांध दिया जाता है ताकि खून रुक जाए और उसके बाद ही उंगलियां काट दी जाती हैं। इसमें सिर्फ महिलाओं को ही ये दर्द सहना पड़ता है। लेकिन इस परंपरा को सरकार ने कई साल पहले बंद कर दिया था लेकिन फिर भी इसे आज भी कई लोग मानते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker