राजस्थान तीर्थ यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री हाईवे पर सड़क से लटकी,जवानों ने 40 यात्रियों की बचाई जान

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के दौरान तीर्थ यात्रियाें से भरी बस के साथ एक हादसा हो गया। यात्रा रूट  पर राजस्थान से चार धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की बस यमुनोत्री की ओर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरकोट के पास पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। बस का एक टायर रोड से बाहर निकल गया।

बस के सड़क के बाहर लटकते हुए तीर्थ यात्रियों की चीख पुकार मच गई। अनियंत्रित बस रोड के बाहर लटक गयी। मौके पर तैनात उत्तरकाशी पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुये बस सवार 40 तीर्थयात्रियों सुरक्षित नीचे उतरवाकर बस को खाली कराया। स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुये जेसीबी व पुलिस की क्रेन को मौके पर बुलाया।

रस्सों की मदद से बस को रोड पर खींचकर स्यानाचट्टी पार्किंग में खडा करवाया। तीर्थ यात्रियों को दूसरे वाहन से यमुनोत्री भिजवाया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया। हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, एएसआई महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र गुसाईं, राजेश, धनवीर, धर्मेन्द्र, सागर, गौर सिंह राणा आदि जवानों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बचाया जा सका।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker