महाराष्ट्र: GRP ने शर्ट के टैग से लगाया मृतक के परिवार का पता, लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई थी मौत

ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले महीने एक लोकल ट्रेन में मृत पाए गए 57 वर्षीय व्यक्ति की पहचान का पता लगाने में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को अहम सफलता मिली है। एक अधिकारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मृत व्यक्ति की शर्ट पर लगे टेलर की दुकान के टैग की मदद से उसकी पहचान का पता लग सका।
23 अप्रैल को यात्रा के दौरान हुई थी मौत
डोंबिवली जीआरपी की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाना ने कहा कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में एक लोकल ट्रेन में सवार यात्री की 23 अप्रैल को यात्रा के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया था।
महबूब नासिर शेख के तौर पर हुई मृतक की पहचान
वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाना ने कहा कि मृत व्यक्ति की पहचान का पता लगाने की कोशिश करते हुए पुलिस को उसकी शर्ट पर एक दर्जी की दुकान का टैग लगा मिला और पता चला कि यह वंगानी में एक प्रतिष्ठान का है। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान महबूब नासिर शेख के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि उसके परिवार का पता लगाकर उन्हें इसकी सूचना दी गई और रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।