ऑरेंज कैप की रेस में हुई इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, फाफ डुप्लेसी के लिए बना बड़ा खतरा
आईपीएल 2023 के 67वें मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी उलटफेर देखने को मिला है. आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (Purple Cap) दी जाती है. इस साल ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाफ डुप्लेसी सबसे आगे हैं, लेकिन फाफ डुप्लेसी को दो युवा भारतीय खिलाड़ी इस रेस में टक्कर दे रहे हैं.
इस खिलाड़ियों के बीच Orange Cap के लिए टक्कर
रॉयल चैंलेजर बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी 422 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल इस बार ऑरेंज कैप की रेस में बन हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल फाफ डुप्लेसी से काफी पीछे है, लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी टॉप-6 में बने हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में सीएसके और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज मैच रन
फाफ डु प्लेसिस 8 422
विराट कोहली 8 333
डेवॉन कॉनवे 8 322
ऋतुराज गायकवाड़ 8 317
डेविड वॉर्नर 7 306
पर्पल कैप की रेस में कांटे की टक्कर
पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है. मोहम्मद सिराज 14 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर राशिद खान भी 14 विकेट के साथ मौजूद हैं. तुषार देशपांडे के भी 14 विकेट हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती 8 मैचों में 13 विकेट झटक कर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह 13 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 गेंदबाज
गेंदबाज मैच विकेट
मोहम्मद सिराज 8 14
राशिद खान 7 14
तुषार देशपांडे 8 14
वरुण चक्रवर्ती 8 13
अर्शदीप सिंह 7 13