इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, बल्लेबाजों को दी अनोखी नसीहत

नई दिल्ली, आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक नए नियम की शुरुआत हुई है। ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ (Impact Player Rule) के तहत मैच के दौरान दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को विश्राम देकर उनकी जगह कोई सब्सीट्यूट प्लेयर्स मैदान में उतारती हैं।

टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होते हैं। इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं। 12 वें खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है।

आरसीबी ने रास आया नया नियम

इस सीजन सभी टीमें इस नियम का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम इस नए नियम का पूरा फायदा उठाने में नाकामयाब रही। वहीं, रॉयल चैलेंजर बौंगलोर टीम इस नियम का पूरा फायदा उठा रही है।

पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया यानि वो सिर्फ बल्लेबाजी करने आए, लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उनका परफॉर्मेंस काफी बुरा रहा। वहीं आरसीबी की ओर से फाफ डुप्लेसी ने इस नियम का जमकर फायदा उठाया है।

बिना फील्डिंग किए बैटिंग करना आसान नहीं

गौरतलब है कि ज्यादातर बल्लेबाज जो बिना फील्डिंग किए बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, वो ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे। दरअसल, आईपीएल का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया इस मुकाबले में अंबाती रायुडू युवा आकाश सिंह की जगह नंबर चार बतौर इम्पैक्ट प्लयेर के रूप में आए, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रायडू के आउट होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस नए नियम को लेकर कुछ सवाल खड़े किए।

गावस्कर बोले- नो फील्डिंग नो स्कोरिंग

बिना फील्डिंग किए सीधे बल्लेबाजी करने के लिए आने के निर्णय पर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “आप बिना फील्डिंग किए बैटिंग करने आते हैं और बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे एक बल्लेबाज के तौर पर आप सफल नहीं हो सकते।”

उन्होंने पृथ्वी शॉ का उदाहरण देते हुए इस बात को समझाया। उन्होंने आगे कहा,”नो फील्डिंग नो स्कोरिंग, रायजडू बिना खाता खोले आउट।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker