युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, रिश्तेदारों से लेनदेन को लेकर था विवाद
ग्रेटर नोएडा, ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हल्दोनी गांव में किराए पर रहने वाले युवक फरमान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि उनका कुछ रिश्तेदारों से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी तनाव के चलते उन्होंने अपनी जान दी है। उन्होंने जिन लोगों को रुपए उधार दिए थे घटना से पहले उनको फोन भी किया था। रुपए वापस नहीं मिलने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। मूल रूप से हाथरस के रहने वाले फरमान हल्दोनी गांव में किराए पर रह रहे थे। उन्होंने तमंचा से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक ने तमंचा किससे लिया था। ऐसे में आशंका है कि युवक ने किसी तस्कर से तमंचा खरीदा हो। युवक के घरवालों ने विवाद का कारण बताया है उसी आधार पर मामले की जांच की जा रही है।