IPL 2023 में इन फ्रेंचाइजियों ने नए कप्तान चुनकर की बड़ी गलती, लगातार हार का करना पड़ा सामना

नई दिल्ली, आईपीएल 2023 में अब तक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें अब तक राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायटंस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। दोनों टीमों ने 6 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी बार जीत का स्वाद नहीं चखा है।

बता दें कि इस सीजन में कई नियमों के साथ एक अलग पैर्टन देखने को मिल रहा है। इस बार जिन फ्रेंचाइजियों ने नए कप्तानों पर भरोसा जताया है, उनकी टीम लीग में खराब परफॉर्म कर रही है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन कप्तानों के बारे में जिन्हें टीम की कमान सौंपकर शायद फ्रेंचाइजी बड़ी भूल कर बैठी है।

1. एडेन मार्करम (Aiden Markram)

लिस्ट में पहले नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडेन मार्करम का नाम, जिन्होंने कुल 5 मैचों में से 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। मार्करम की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में कप्तानी की थी और टीम को 72 रनों से जीत दिलाई थी। इसके बाद मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर के खिलाफ 23 रनों से जीत हासिल कर पाए।

2. डेविड वॉर्नर (David Warner)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम, जिन्हें ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी गई।

बता दें कि वॉर्नर की नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले गए कुल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई है। सभी मुकाबलों में दिल्ली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

3. नितीश राणा (Nitish Rana)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है केकेआर टीम के नए कप्तान नितीश राणा का नाम, जिन्हें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी गई। बता दें कि केकेआर ने अब तक कुल 5 मैच खेलते हुए 2 में जीत और 3 में हार का सामना किया। नितीश राणा ने 5 मैचों में बल्ले से खास योगदान दिया है। उन्होंने 5 मैच खेलते हुए कुल 150 रन बनाए हैं।

4. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

लिस्ट में आखिरी नंबर पर है पंजाब किंग्स के नए कप्तान शिखर धवन का नाम, जिन्हें इस सीजन मयंक अग्रवाल की जगह कप्तान बनाया गया। शिखर ने 4 मैच खेलते हुए कुल 233 रन बनाए है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 2 विकेट से जीत हासिल हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker