सोने- चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्या रेट…
अगर घर-परिवार में किसी शादी के कारण आपका हाल-फिलहाल में सोने- चांदी के आभूषण लेने का मन है तो आप निराशन हो सकते हैं. बुधवार को सोने और चांदी में गिरावट के बाद आज फिर दोनों धातुओं में जबरदस्त तेजी देखी गई. पिछले कुछ दिन से सोने-चांदी के रेट में उठा-पठक चल रही थी. जिससे बुधवार शाम के समय सोना गिरकर 60,000 रुपये के नीचे पहुंच गया. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. जानकारों को उम्मीद है कि फिलहाल 60,000 रुपये के पार चल रहा सोना अक्षय तृतीया पर 65,000 के स्तर पर पहुंच सकता है.
65,000 रुपये तक जा सकता है रेट
फरवरी 2023 में सोने और चांदी के रेट गिरकर काफी नीचे आ गए थे. लेकिन उसके बाद से इनके दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. जानकार सोने का रेट निकट भविष्य में 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं. बुधवार को सोना गिरकर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे चला गया था. लेकिन आज फिर यह पुराने दाम पर पहुंच गया.
MCX पर गुरुवार को मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार सुबह सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. एमसीएक्स (MCX) पर गुरुवार को सोना 72 रुपये की मजबूती के साथ 60360 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 106 रुपये की गिरावट के साथ 75366 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता देखा गया. इससे पहले बुधवार को सोना 60288 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75512 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में जबरदस्त तेजी
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी किये जाते हैं. गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड चढ़कर 60517 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी तेजी देखी गई और यह 75112 के स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को 23 कैरेट वाला सोना 60275, 22 कैरेट वाला सोना 55434 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.