एक देश ऐसा भी, जहाँ रेप करने वाले के साथ ही हो जाती है शादी
आज दुनिया के हर कोने में महिलाओं के साथ होने वाले रेप की घटनाए बढ़ती ही जा रही है. हर देश की सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है कि ऐसी घटनाए जल्द ही बन्द हो जाए लेकिन इसके बावजूद भी इनपर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है. जहाँ एक तरफ हर कोने से ऐसी बातें सामने आ रही है तो वही ऐसे मे एक देश ऐसा भी है जहाँ रेप को अंजाम देने वाले व्यक्ति को ही अपने घर का दामाद बना लिया जाता है.
हम आज बात कर रहे है किर्गिज़स्तान की, जहाँ कोई भी लड़का पहले किसी पसंद की लड़की का अपहरण करता है और उसके बाद उसके साथ रेप को अंजाम देता है. इसके बाद घरवाले उसकी बदनामी के डर के चलते उस लड़के से ही अपनी लड़की की शादी करवा देते है.
देश में हर साल 12000 लड़कियों का इसी तरह अपहरण किया जा रहा है. सरकार इन कामो को रोकने के लिए आज हरसंभव प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी इसपर रोक नहीं लगाई जा सकी है.