बेंगलुरू: पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से ढाई साल के मासूम की डूबकर मौत
नई दिल्ली, सड़क पर हुए गड्ढे बड़े हादसों की वजह बन जाते हैं। वहीं, कई बार यह गड्ढे किन्हीं कारणों से खोदे जाते हैं, जिसकी एक वजह सीवेज पाइपलाइन्स को डालना भी होती है। बेंगलुरु में प्रशासनिक स्तर पर इससे जुड़ी एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। इस बार सड़क पर हुए गड्ढे में गिरकर एक मासूम की जान चली गई।
क्या है पूरा मामला
मगदी में बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ( BWSS) द्वारा पानी की पाइपलाइन स्थापित करने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 2.5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। रिपोर्टों के अनुसार, पानी की पाइपलाइन के लिए बनाए गए इस गड्ढे के आसपास कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेड्स नहीं लगा था।
BWSSB के इंजीनियर और ठेकेदार पर FIR दर्ज
इस हादसे की सूचना मिलते ही BWSSB के इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि बीडब्ल्यूएसएसबी जैसी बेंगलुरु की अन्य नागरिक एजेंसियों को लेकर बीते दिनों में ऐसी कई बड़ी लापरवाही की खबरे सामने आई हैं। इलाके के निवासियों द्वारा इन एजेंसियों के घटिया काम और लापरवाही का आरोप लगाया गया है।