यूपी: बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, फिर फंदे से खुद लटक कर खुद दी जान

कानपुर, नजीराबाद थानाक्षेत्र के रामकृष्ण नगर में बुधवार देर शाम पारिवारिक कलह के चलते छोटे बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। दोनों के फोन न उठने पर प्रयागराज से बहन की सूचना पर घर की पहली मंजिल पर रह रहे बड़े भाई ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गये।

मां का शव बेड पर पड़ा था, जबकि बेटे का शव आंगन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल के साथ ही नजीराबाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना को लेकर स्वजन भी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। युवक का तीन महीने पहले ही सीसामऊ निवासी युवती से प्रेमविवाह हुआ था और नवदंपती में आए दिन विवाद होता रहता था। घटना का यही कारण बताया जा रहा है।

नजीराबाद के रामकृष्ण नगर निवासी 62 वर्षीय राजकुमारी वर्मा के पति शिवशंकर का चार साल पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। परिवार में पांच बेटे व एक बेटी थी। बड़ा बेटा दुर्गेश गुमटी में रहता है, जबकि रूपेन्द्र लखनऊ में रहता है। बेटी अलका की प्रयागराज में शादी हुई है। रोहित और मनी घर की पहली मंजिल पर रहते हैं, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक स्कूल चलता है। सबसे छोटा बेटा 28 वर्षीय विवेक उर्फ निखिल मां राजकुमारी के साथ दूसरी मंजिल पर रहता था।

विवेक ने इसी साल 19 जनवरी को सीसामऊ बालाजी चौक के पास रहने वाली प्रियंका से प्रेम विवाह किया था। विवेक और उसकी पत्नी प्रियंका दोनों कोचिंग पढ़ाते थे। बुधवार देर शाम बेटी अलका ने प्रयागराज से मां को फोन किया तो कई बार काल करने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद अलका ने विवेक को फोन किया। दोनों के फोन न उठाए जाने पर अलका ने दुर्गेश को फोन करके घर जाकर देखने को कहा। इस पर दुर्गेश छोटे भाई मनी की पत्नी वामिका के साथ दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था।

काफी प्रयासों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर आंगन में ग्रिल से विवेक का शव फंदे पर लटकता मिला। वहीं राजकुमारी अपने बेड पर मृत पड़ी थीं। यह देखकर उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी भी आ गए। सूचना डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार के साथ ही नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

स्वजन के मुताबिक इस घटना के पीछे विवेक और उसकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद जिम्मेदार है। दोनों में आए दिन कलह होती रहती थी, जिसके चलते करीब एक सप्ताह पहले प्रियंका के स्वजन उसे मायके ले गये थे। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया है कि प्रथम दृष्टया लगा रहा है कि किसी विवाद के बाद विवेक ने पहले मां की गली दबाकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker