बस्ती में फंदे से लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती, बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के बेलगड़ी गांव निवासी हेड कांस्टेबल की बुधवार की देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव घर के बरामदे में लगे पंखे से लटका मिला। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ की।

यह है पूरा मामला

बेलगड़ी निवासी 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल रामनिहोर शुक्ल गोरखपुर में तैनात थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी देवी पाटन मेला तुलसीपुर बलरामपुर में लगी थी। वह वहां से बुधवार की रात नौ बजे बेलगड़ी स्थित घर पहुंचे। परिवार के साथ खाना खाया और इसके बाद सोने के लिए हमेशा की तरह बरामदे में आ गए। रात 11 बजे उनकी पत्नी जगी और बरामदे में पहुंची तो पति को बरामदे में लगे पंखे से लटका देख चिखने-चिल्लाने लगी। कांस्टेबल के गले में कपड़ा प्रेस करने वाले आयरन का तार कसा हुआ था। पत्नी की आवाज सुनकर परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

पारिवारिक कलह में घटना की आशंका

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी आलोक प्रसाद, कोतचवाली के निरीक्षक अवधेश पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। सीओ सिटी ने बताया कि दिवंगत हेड कांस्टेबल रामनिहोर शुक्ल गांव में पिता संत प्रकाश शुक्ल, पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना गोरखपुर पुलिस को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग भी घटना से गमगीन है। आसपास के लोग दिवंगत के घर शोक संवेदना जताने पहुंच रहे हैं। हर कोई पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगा हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker