छत्तीसगढ़: नहीं थम रही बिरनपुर गांव में हिंसा, तनाव के बीच मिले दो और शव
छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। झड़प के चौथे दिन पुलिस को दो और शव मिले हैं। बता दें कि दोनों ही शव बिरनपुर गांव से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर मिले हैं। बेमेतरा के एसपी कल्याण एसेसेला ने इसकी पुष्टि की।
एसपी कल्याण ने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शवों पर काफी चोट के निशान पाए गए है। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि इन शवों का गांव से तो कोई कनेक्शन नहीं है। हिंसा के बीच गांव में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है।
छत्तीसगढ़ रहा बंद
इससे पहले बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हिंसा के दौरान एक हिंदू युवक की हत्या हो गई थी। इसी के विरोध में 10 अप्रैल को भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर धरा दिया और छत्तीसगढ़ बंद करने का एलान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण भी धरने पर मौजूद रहे। हिंदू संगठनों ने जगह जगह चक्काजाम किया और रायपुर में एक बस में तोड़फोड़ की।
क्या है पूरा मामला
हिंसा 8 अप्रैल को दो बच्चों के विवाद के बाद शुरू हुई। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस हिंसक झड़प के बीच गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से बेमेतरा व आसपास के जिलों में तनाव बना हुआ है।