शाह पेपर मिल के करीब 18 ठिकानों पर IT की रेड, तलाशी में मिले 2 करोड़ रुपये नकद और आभूषण

मुंबई, आयकर विभाग ने गुजरात के वापी और मुंबई में शाह पेपर मिल (Shah Paper Mill) के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कंपनी पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप है। आयकर विभाग को तलाशी के दौरान 2 करोड़ रुपये नकद और 2 करोड़ के आभूषण मिले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शाह पेपर्स देश का व्हाइट पेपर का मेन्युफेक्चरर है।

IT की जांच जारी

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 2.25 करोड़ नकद, 2 करोड़ के आभूषण, खरीद-बिक्री के कागजात मिले है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा। इस ग्रुप की वापी में कुल तीन यूनिट है, जिसमें से एक हाल ही में बंद कर दिया गया है।

आयकर विभाग ने इस ग्रुप की दो यूनिट और सरिगम के डायरेक्टर के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था। शाह पेपर मिल पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आने वाले दिनों में इस कंपनी के और भी खुलासे होने की आशंका है।

क्यों होती है आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग देश के वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है। यह विभाग उन लोगों पर कार्रवाई करता है, जो आयकर में घपला करते हैं। आसान भाषा में समझे तो वो लोग जिनकी आय और टैक्स में काफी अंतर होता है और जिन लोगों पर टैक्स चोरी का शक होता, उसपर आयकर विभाग कार्रवाई करती है। आयकर विभाग को इस मामले में गुप्त सूचना मिलती है, जिसके आधार पर आयकर विभाग अचानक छापेमारी करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker