यूपी ने नल कनेक्शन देने में इस राज्य को छोड़ा पीछे, 97 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचा स्‍वच्‍छ जल

लखनऊ, योगी सरकार ने हर घर नल योजना में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। नल कनेक्शन देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को पीछे कर दिया है। सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाले प्रदेशों में यूपी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने गुरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिया है।

सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बिहार और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत अब तक पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है। प्रदेश ने गुरुवार तक 97,11,717 से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिया है। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लाभांवित हो रहे हैं।

राजस्थान में 39,33,140 पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं।प्रदेश के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है। राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

फरवरी माह में यूपी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया था। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना को योगी सरकार सबसे तीव्र गति से लक्ष्य की ओर पहुंचा रही है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में नंबर एक पर पहुंच जाएगा। हमारा लक्ष्य गांव, गरीब, किसान को घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाले टाप 10 राज्य 

बिहार-1,59,10,093

महाराष्ट्र-1,09,98,678

यूपी-97,11,717

गुजरात-91,18,449

तमिलनाडु-79,62,581

कर्नाटक-67,60,912

आंध्र प्रदेश-66,43,799

पश्चिम बंगाल-58,97,176

मध्य प्रदेश-57,59,876

तेलंगाना-53,98,219

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker