पटना में झुग्गी-बस्ती में लगी भीषण आग, 200 से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई खाक
बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने के पास झुग्गी-बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग भवन निर्माण के ऑफिसर फ्लैट तक पहुंच गई थी। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई। कई पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, छह फायर स्टेशनों से आईं दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों और दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पा लिया गया है।
पटना की झुग्गी-बस्ती में लगी आग को काबू में करने की कोशिश करता अग्निशमन कर्मी।
अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची।
जहां आग लगी, वहां से एलएनजेपी अस्पताल पास में ही है। इस कारण अस्पताल में धुआं भर गया। आनन-फानन सभी मरीजों, उनके साथ घरवालों और स्टाफ मेंबर्स को बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि आग में 200 से अधिक झोपड़ियां और कई घर खाक हो गए। तेज हवा चलने और झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग तेजी से इलाके में फैल गई। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर डटी रहीं।