दिल्ली में बारिश और नोएडा, ग्रेटर नोएडा कभी बूंदाबांदी तो कभी धूप, जानें मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बताया है कि आज एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है और एनसीआर के भी कई इलाकों में आसमान पर काले बादलों का डेरा है। नोएडा समेत कुछ इलाकों में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है और बादल छाए रहेंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है।
सुबह के वक्त आसमान में काले बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के बाद नोएडा के कुछ इलाकों में रह-रह कर धूप भी निकली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अप्रैल के महीने में भी दिल्ली-एनसीआर में अभी तक बहुत ज्यादा गर्मी की शुरुआत नहीं हुई है। पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश की वजह से अप्रैल का पहला सप्ताह ज्यादा गर्म नहीं रहा है।
हालांकि, अनुमान जताया गया है कि अगले सप्ताह से उत्तर भारत के कई राज्यों में तपिश की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है। स्काईमेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर होंगे। इसकी वजह से आने वाले दिनों में मौसम बदल सकता है और गर्मी बढ़ सकती है।
यह भी पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा के कुछ इलाकों में छिपपुट बूंदाबांदी के भी आसार हैं।