पेट के कीड़ों से है परेशान तो अपनाए ये टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को पेट से संबंधित बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त त्वचा से संबंधित बीमारियां भी बढ़ जाती हैं। अब गर्मी ने दस्तक दे दी है तो स्वाभाविक है कि इनके मरीज भी अब आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ेंगे। आज हम आपको ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको ये जानना आवश्यक होगा कि ये बीमारियां आपको तभी लगती है जब आपका खान-पान गड़बड़ होता है। खून में गंदगी होने की वजह से त्वचा से संबंधित बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों से यदि बचना है तो बाजार की दवाइयों से अच्छा है कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सलाह लें।
जिनको पित्त से संबंधित परेशानी होती है उनके अंदर ये बीमारियां अधिक देखने को मिलती है। अगर आप नीम के ताजे फूल और ताजी पत्तियों का उपयोग करें तो आपको जल्द से जल्द इन बीमारी से निजात प्राप्त हो जाएगा। घर बैठे बिना पैसे का आप उपचार कर सकते हैं। गर्मियों में ज्यादातर खुजली से संबंधित समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में नीम के फूल आपको बहुत लाभदायी साबित होंगे, क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल, हीलिंग, कूलिंग के गुण होते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को पेट में कीड़े एवं तेजाब बनने की परेशानी ज्यादा आती है। नीम के फूल और पत्ते कड़वे स्वाद के होने की वजह से ये पेट के कीड़ो को मार देते हैं। नीम के फूल और पत्तों में खून साफ करने एवं लीवर के कामकाज को बढ़ावा देने की क्षमता होती है। अगर खून साफ रहेगा तो चर्म रोगों से भी निजात मिल जाएगा। अगर नीम के फूलों का रस आप पीते हैं तो मलेरिया जैसी बीमारियां भी नहीं होंगी, क्योंकि इसमें ज्वरनाशक गुण पाए जाते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल:-
इन दिनों पेड़ों में नए पत्ते एवं फूल आ रहे हैं। चिकित्सको के अनुसार, पेड़ पर हरे पत्ते और सफेद रंग के फूल उग रहे हैं। आप फूल या पत्तियों का ताजा रस निकालकर इसे प्रातः खाली पेट 5 से 10ml मात्रा में लें एवं इसके आधे घंटे पश्चात् तक कुछ भी ना खाएं। जिन लोगों को गर्मियों में फोड़ा, फुंसी, दाने की परेशानी होती है तो वह लोग फूल पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें तथा फिर उस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 2 दिन में आपको इसका लाभ नजर आएगा। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उससे स्नान करें।