देहरादून एक्सप्रेस में टॉयलेट के अंदर युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर की खुदखुशी
रेल पटरी पर दौड़ती हुइ ट्रेन में एकदम से सभी यात्री दंग रह गए। युवक के इस कदम से किसी भी यात्री को यकीन नहीं हो रहा था। ट्रेन के टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर जब पुलिस कर्मियों ने अंदर देखा तो वे भी दंग रह गए। देहरादून एक्सप्रेस में टॉयलेट के अंदर युवक ने खुद आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डब्बे के टॉयलेट में एक युवक ने फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के अंदर युवक के इस हैरान करने देने वाले कदम से सभी यात्री भी दंग रह गए। युवक का शव सोमवार को फंदे से लटका मिला। जीआरपी कोटा के कर्मियों ने पहुंच युवका के शव को उतारा।
युवक के पास से मिले आधार कार्ड से आधार पर युवक की पहचान बूंदी क्षेत्र के देईखेड़ा निवासी पंकज राठौर, उम्र 25 पुत्र गोपाल राठौर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस द्वारा युवक के परिजनों से संपर्क करने पर कई अहम जानकारी मिली। परिजनों के अनुसार, युवक होटल में काम करता था।
अपने परिजनों को दिल्ली जाने की बात कहकर वह एक अप्रेल को अपने घर से निकला था। लेकिन, मृतक और परिजनों की तब से बात नहीं हुई थी । जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक आर्थिक रूप से कमजोर और नशे का भी आदी था। वह अक्सर घर से बाहर रहता था।
जीआरपी के एएसआई दलवीर सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे चलती ट्रेन में किसी युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। कोटा स्टेशन पर ट्रेन में जाकर देखा तो जनरल कोच के बाथरूम में युवक का शव लटका हुआ था। उसके जेब से मिले आधारकार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई। जीआरपी की सूचना के बाद मृतक के परिजनों को कोटा पहुंचे। यहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक की जेब से लाखेरी से निजामुद्दीन का टिकट भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।