कंपनी ने Apple watchOS 10 में नए अपडेट के साथ नए फीचर्स किए पेश, जानें खासियत…
नई दिल्ली, Apple अपने यूजर के लिए हमेशा बड़े बदलाव के साथ नए अपडेट लाता रहता है। हालहिं में कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 16.4 अपडेट रिलीज कर दिया है। इस नए अपडेट में कंपनी ने कई नए फीचर्स को पेश किया है। नए अपडेट में यूजर्स को नए इमोजी, वॉइस आइसोलेशन फीचर, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
अब, Apple WWDC 2023 के ऑफिशियल अनाउंस से पहले एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है कि WatchOS 10 को इस साल यूजर इंटरफेस में बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
WatchOS 10 में मिल सकते हैं बड़े बदलाव
जानकरी के मुताबिक, हम इस साल कोई बड़ा हार्डवेयर बदलाव नहीं देख सकते हैं, क्योंकि एपल ने पिछले साल ही एक नया मॉडल, एपल वॉच अल्ट्रा पेश किया था। हालांकि, 2024 में बड़े हार्डवेयर परिवर्तन होने की उम्मीद है जहां Apple अपनी घड़ियों के लिए बड़े, कस्टम-निर्मित डिस्प्ले में ट्रांसफर हो सकता है। iOS 17 की तुलना में वॉचओएस 10 में बहुत अधिक बड़े चेंज देखने को मिल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple WatchOS 10 के लिए किस तरह के बड़े इंटरफ़ेस में बदलाव की योजना बना रहा है।
WWDC 2023, का कब होगा आगाज
नए अपडेट में नए वॉच फेस, वर्कआउट मोड, नेटिव वॉच ऐप्स आदि हो सकते हैं। इस साल, WWDC 2023, 5 से 9 जून तक कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में Apple पार्क में होगा। इस इवेंट में Apple के iOS 17, iPadOS 17, macOS 14, watchOS 10 और tvOS 17 की घोषणा करने की उम्मीद है। इसके रियलिटी प्रो एआर हेडसेट पेश करने की भी उम्मीद है। एपल वॉच हार्डवेयर के लिए एक और महत्वपूर्ण अपडेट अगले साल आने की उम्मीद है, जिसमें माइक्रो-एलईडी डिस्प्ले की सुविधा देने वाली पहली एपल वॉच भी शामिल है।