2030 के बाद इंसान हो जाएगा अमर, गूगल के पूर्व इंजीनियर ने किया दावा

 नई दिल्ली, समय के साथ टेक्नोलॉजी पहले से अधिक एडवांस हो रही है। एआई आधारित चैटबॉट इंसानों की एक बड़ी मदद के रूप में पेश हो ही चुके हैं। इंसान को बातचीत करने के लिए एआई चैटबॉट की सुविधा मिल रही है। मशीन से बात करना, एक इंसान से बात करने से ज्यादा रोचक बन रहा है।

ऐसे में क्या हो जब इंजीनियर इंसानों के मरने को भी टालने की बातें करने लगे। एक पल के लिए यह विश्वास करने से कुछ दूर लग सकता है, लेकिन बदलते दौर को देखते हुए यह बात निराधार भी नहीं मानी जा सकती।

दरअसल टेक कंपनी गूगल के एक इंजीनियर ने इंसानों के अमर होने को लेकर एक बड़ी बात कही है। इस असाधारण सी बात ने एक पल के लिए सभी का ध्यान खींच लिया है।

केवल 7 सालों में ही होगा चमत्कार 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Ray Kurzweil नाम के इंजीनियर ने इंसानों के कभी ना मरने वाली बात को कहा है। गूगल के फॉर्मर इंजीनियर Ray Kurzweil भविष्य को लेकर किए जाने वाले दावों के लिए ही जाने जाते हैं।

Ray Kurzweil का कहना है कि, केवल 7 सालों में इंसानों का अमर रहना भी संभव हो जाएगा। यह चमत्कार नैनोरोबोट की मदद से हो सकेगा।

साल 2005 में आई थी किताब The Singularity Is Near

75 साल के कंप्यूटर साइंटिस्ट ने यह दावा एक दो पार्ट वाली एक यूट्यूब सीरीज में किया है। यह गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मौजूद है। इसके अलावा, साल 2005 में The Singularity Is Near नाम की किताब में भी साइंटिस्ट ने इस दावे को किया था।

उन्होंने कहा था, मौजूदा एडवांस तकनीक और इसके विकास को जेनेटिक्स, रोबोटिक्स और नैनोटेक्नोलॉजी में देखा जाएगा। इनकी मदद से इंसान अमर भी हो सकेगा।

बता दें, Ray Kurzweil ने इससे पहले भी एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने दावा किया था साल 2000 तक कंप्यूटर चेस में भी इंसानों को मात दे सकेगा। मालूम हो कि Ray Kurzweil को साल 1999 में उनके काम के लिए टेक्नोलॉजी में नेशनल मेडल भी दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker